गिरफ्तार परमानंद की निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद
Advertisement
आपूर्ति होने वाली मच्छरदानी व नक्सली परचा बरामद
गिरफ्तार परमानंद की निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद सोनो : नक्सलियों को जरूरत की सामग्री सप्लाइ करने के आरोप में गिरफ्तार परमानंद साव की निशानदेही पर पुलिस ने लोहा पंचायत के जोकटिया गांव स्थित उसके घर के समीप से छुपा कर रखे गये 35 मच्छरदानी व एक दर्जन नक्सली पर्चे को बरामद किया है. […]
सोनो : नक्सलियों को जरूरत की सामग्री सप्लाइ करने के आरोप में गिरफ्तार परमानंद साव की निशानदेही पर पुलिस ने लोहा पंचायत के जोकटिया गांव स्थित उसके घर के समीप से छुपा कर रखे गये 35 मच्छरदानी व एक दर्जन नक्सली पर्चे को बरामद किया है. बरामद मच्छरदानी नक्सलियों को आपूर्ति किया जाने वाला था. पुलिस ने परमानंद के दोनों मोबइल को भी जब्त कर लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बरामद मच्छरदानी नक्सली नेता बालेश्वर कोड़ा के जत्थे को सप्लाय किया जाना था.
थानाध्यक्ष द्वारा परमानंद साव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसे न्यायिक हिरासत में देने हेतु जमुई ले जाया गया. हिरासत में लिए गए जेसीबी चालक सुरेंद्र साव के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे निर्दोष पाया गया है लिहाजा उसे छोड़ दिया जायेगा.
बताते चलें कि मंगलवार की आधी रात के बाद सीआरपीएफ व सोनो पुलिस ने जोकटिया गांव में छापेमारी कर जेसीबी चलवाने का काम करने वाले परमानंद साव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था. परमानंद पर नक्सलियों को जरूरत की सामग्री सप्लाय करने का आरोप था. पुलिस ने उसके जेसीबी चालक सुरेंद्र को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया. हालांकि पूछताछ के बाद सुरेंद्र निर्दोष पाया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि परमानंद अपना जेसीबी लक्ष्मीपुर व बरहट थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके में चलवाने के दौरान नक्सलियों के संपर्क में आया था. उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष से परमानंद नक्सलियों को खाद्य पदार्थ, दवाइयां व अन्य कई प्रकार के जरूरत की सामग्री उपलब्ध करा रहा था.
बाजार से सामग्रियों को खरीद कर अपने जेसीबी चलनेवाले स्थान पर ले जाता था जहां से सामान को नक्सली उठा कर ले जाते थे. जिला पुलिस को कुछ माह पूर्व से ही परमानंद के गतिविधि की जानकारी मिल गयी थी जिसके बाद पुलिस उस पर नजर रखने लगी थी. आ रहे बरसात के मद्देनजर जंगल में मच्छरों से बचने हेतु बालेश्वर कोड़ा ने अपने दस्ते के लोगों के लिए मच्छरदानी की आपूर्ति करने की जिम्मेदारी परमानंद को दी थी.
जिसपर परमानंद ने मच्छरदानी की खरीदगी भी कर ली थी. इस बात की खबर पुलिस को लगते ही उसने छापेमारी कर परमानंद को गिरफ्तार कर लिया व सप्लाइ किया जाने वाले मच्छरदानी भी बरामद कर लिया गया. उसके जब्त किये गए मोबाइल की भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement