फूटा आक्रोश. मतगणना कर्मियों पर लगाया अनियमितता का आरोप
Advertisement
लोगों ने किया एनएच 80 जाम
फूटा आक्रोश. मतगणना कर्मियों पर लगाया अनियमितता का आरोप मतगणना के बाद सभी पदों के प्रत्याशी मतगणना कार्य से संतुष्ट नजर आये, लेकिन मुखिया पद पर निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश साव ने मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षर नहीं किया. पिपरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत प्रथम चरण के पिपरिया प्रखंड में […]
मतगणना के बाद सभी पदों के प्रत्याशी मतगणना कार्य से संतुष्ट नजर आये, लेकिन मुखिया पद पर निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश साव ने मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षर नहीं किया.
पिपरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत प्रथम चरण के पिपरिया प्रखंड में मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना 22 मई का प्रारंभ हुई. 23 मई को मतगणना के क्रम में रामचंद्रपुर पंचायत के मतगणना के क्रम में वार्ड संख्या छह व आठ के मतदान केंद्र संख्या 48 व 50 पर मतदान से अधिक मतपत्र मिलने के कारण पुनर्मतदान कराया गया. जिसकी मतगणना मंगलवार को पॉलीटेकनिक कॉलेज में किया जा रहा था.
मतगणना के बाद सभी पदों के प्रत्याशी मतगणना कार्य से संतुष्ट नजर आये, लेकिन मुखिया पद पर निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश साव ने मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षर नहीं किया. मतगणना में धांधली को लेकर हारे हुए प्रत्याशी राजेश साव ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरे पंचायत का पुनर्मतगणना कराये जाने को लेकर आवेदन दिया. जिसको प्रखंड निर्वाची
पदाधिकारी ने अस्वीकार कर दिया. जिसके बाद हारे हुए मुखिया राजेश साव के समर्थकों ने विद्यापीठ चौक को जाम कर दिया. जाम के कारण एनएच 80 के दोनों ओर वाहनों का लंबी कतार लग गयी. भीषण गरमी में लोग परेशानी दिखे. इस दौरान हारे मुखिया समर्थकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लगभग एक घंटे जाम रहने के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर जाम को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement