जमुई / सिमुलतला : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा रविवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. इसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय की तृषा तन्वी व बबीता कुमारी बिहार टॉपर हुई. इसके साथ ही टॉप टेन की सूची में सर्वाधिक 42 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही हैं.
नेतरहाट की तरह बिहार का एकलौता आवासीय विद्यालय होने के नाते प्रदेश वासियों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने में यहां के छात्र सफल हुए. इस सत्र की मैट्रिक परीक्षा में 121 छात्रों में 58 छात्र व 63 छात्राओं ने भाग लिया था. विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 42 टाॅपर छात्र के अलावा सभी छात्रों ने भी प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित किया है. रिजल्ट जारी होने के पश्चात सिमुलतला विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल रहा. सभी विद्यालय कर्मी एक-दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी.