यातायात नियमों की दी जानकारी
Advertisement
यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक
यातायात नियमों की दी जानकारी खैरा : प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव स्थित छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जवानों व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गयी है. रैली का शुभारंभ एसएसबी के कपंनी कमांडेट एमएस यादव ने किया. रैली पकरी कैंप से प्रारंभ […]
खैरा : प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव स्थित छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जवानों व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गयी है. रैली का शुभारंभ एसएसबी के कपंनी कमांडेट एमएस यादव ने किया. रैली पकरी कैंप से प्रारंभ होकर हड़ियाडीह ,भौंड, पचरुखी होते हुए पकरी कैंप पहुंचकर समाप्त हो गया. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कमांडेंट एमएस यादव ने यातायात नियमों के बारे में बताया.उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 28 मई तक जमुई जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता रैली निकाली जायेगी.
वहीं उन्होने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेल तथा दो से अधिक व्यक्ति न बैठने की सलाह दी.शराब पीकर या किसी भी नशे मे वाहन न चलावे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने आदि यातायात के कई नियमों के बारे में बताया गया .मौके पर उप कमांडेंट आर के राजेश्वरी,गिरधारी लाल, डा एस हल्दर चंद्रशेखर सिंह, यमुना सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण व जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement