22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार से दूर हो जायेगा कजरा थाना

कजरा : कजरा-सूर्यगढ़ा सड़क मार्ग के सत्यदेव आश्रम कांग्रेस कार्यालय में स्थित कजरा थाना का निकट भविष्य में अपना भवन के साथ वर्तमान स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर माधोपुर अलीनगर सड़क किनारे स्थापित हो जायेगा. इसके लिए भवनादि का निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं. कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार […]

कजरा : कजरा-सूर्यगढ़ा सड़क मार्ग के सत्यदेव आश्रम कांग्रेस कार्यालय में स्थित कजरा थाना का निकट भविष्य में अपना भवन के साथ वर्तमान स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर माधोपुर अलीनगर सड़क किनारे स्थापित हो जायेगा. इसके लिए भवनादि का निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं.

कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार थाना भवन के लिए कुल एक एकड़ 20 डिसमिल रकवा के अधिगृहित की गयी है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्रामीणों के विशेष मांग पर कजरा के पश्चिम पड़ोसी गांव उरैन निवासी तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक मो फजल अहमद के अगुवाई में वर्ष 1979 ई में स्टेशन रोड कजरा स्थित एक निजी मकान में समारोहपूर्वक उद्घाटन कर कजरा ओपी खोले गये हैं.
जिसे जगह की संकीर्णता के कारण करीब तीन वर्ष बाद सत्यदेव आश्रम कांग्रेस कार्यालय में स्थानांतरित की गयी. वहीं वर्ष 2010 में कजरा थाना ओपी को पूर्ण थाना घोषित की गयी है जिसे वर्ष 2004 ई में नक्सली थाना क्षेत्र की सरकारी घोषणा की गयी. फिलवक्त जवानों व पदाधिकारियों के रहने व सुरक्षात्मक भवन के मद्देनजर उक्त स्थल पर थाना का भवन निर्माण की प्रक्रिया जारी है. निर्माण के बाद उक्त स्थल पर थाना स्थानांतरित कर दी जायेगी और बाजार से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हो जायेगी. कजरा थाना तब बाजार का क्या माहौल होगी इसकी चर्चाएं लोगों में की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें