मकान गिरने व वज्रपात से हुई मौत
Advertisement
तेज आंधी-बारिश से दो की मौत
मकान गिरने व वज्रपात से हुई मौत झाझा : बुधवार देर संध्या मुख्य बाजार में अचानक एक मकान के गिर जाने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी.जबकि इसके चपेट में आने से दो व्यक्ति गंभीर से घायल हो कर इलाजरत है. जानकारी के अनुसार संध्या में वर्षा के साथ आये तेज आंधी तूफान के […]
झाझा : बुधवार देर संध्या मुख्य बाजार में अचानक एक मकान के गिर जाने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी.जबकि इसके चपेट में आने से दो व्यक्ति गंभीर से घायल हो कर इलाजरत है. जानकारी के अनुसार संध्या में वर्षा के साथ आये तेज आंधी तूफान के चपेट में आने मुख्य बाजार स्थित एक मकान गिर गया. जिसके मलबे की भीतर तीन व्यक्ति दब गये. घटना की सूचना पाकर वहां पहंुचे लोगों ने आनन-फानन में मलबा को हटा कर लोगों को निकला. इसमें एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया. जिसका शिनाख्त रेल गार्ड मों शमीम के रुप में किया गया.
जबकि दो व्यक्ति को लोगों ने घायला वस्था में निकल कर अस्पताल पहंुचाया. जिसका इलाज रेफेरल अस्पताल में किया जा रहा है.मृतक रेलकर्मी गया जिला के नग मटिया रोड निवासी मो.आलम शाह के पुत्र मो. शमीम आलम बताया जाता है.जो झाझा में रेलवे गार्ड के रुप में कार्यरत था.जबकि एक घायल की पहचान नगर क्षेत्र के चरघरा निवासी संजीव कुमार साव के रूप में हुई है. घायल की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमुई भेज दिया़ घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया.
गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार देर संध्या आंधी तुफान और वर्षा के दौरान हुए वज्रपात के चपेट में आने से थाना क्षेत्र के तरी पहाड़पुर गांव में एक महिला की मौत हो गयी.जानकारी के अनुसार उक्त महिला घर के बाहर किसी कार्य से गयी थी. तभी अचानक वज्रपात के चपेट में आ कर गिर पड़ी. घर के लोगों ने उसे आनन-फानन में चिकित्सक के पास ले गये. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement