गुहार. निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग
Advertisement
वोटरों को डराने का हो रहा प्रयास
गुहार. निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग चौथे चरण में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में छह मई को है चुनाव गिद्धौर : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में आगामी 6 मई को होनेवाले पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग कई प्रत्याशी […]
चौथे चरण में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में छह मई को है चुनाव
गिद्धौर : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में आगामी 6 मई को होनेवाले पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग कई प्रत्याशी ने किया है. इसे लेकर प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को पत्र भेज कर कुछ मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल की व्यवस्था करवाने की मांग किया है.
मौरा पंचायत के कामता सिंह ने अपने आवेदन में बताया कि मतदान केंद्र संख्या 36, 37, 38, 39, 40, 43, 44, 45, 46 पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत ही मतदान कराया जाए अन्यथा दबंग प्रत्याशी द्वारा इन मतदान केंद्रो पर मतदान के दौरान उपद्रव किये जाने की संभावना है.उन्होंने बताया कि पूर्व से ही दबंग प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा इन मतदान केंद्र के मतदाताओं को डराने तथा अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
प्रखंड क्षेत्र के ही रतनपुर पंचायत के भी प्रत्याशी ने भी भौराटांड़ मतदान केंद्र संख्या 10 और 12 पर प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करावाने की मांग किया. प्रत्याशियों ने बताया कि दबंग प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को डराने-धमकाने को लेकर तरह-तरह का प्रयास किया जा रहा है.दबंग प्रत्याशी के ओछी हरकत को देख कर ग्रामीण भयभीत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement