बारात मिलन समारोह के दौरान छोड़े गए पटाखे की चिंगारी से लगी आग
Advertisement
पटाखे की चिंगारी से झोपड़ी जली
बारात मिलन समारोह के दौरान छोड़े गए पटाखे की चिंगारी से लगी आग सोनो : बीती रात्रि बारात मिलन प्रोसेशन के दौरान हुई पटाखेबाजी से निकली चिंगारी ने एक चाय दुकान की झोपड़ी जला डाला़ मंगलवार की रात्रि 12 बजे सोनो चौक से बाजार की ओर आ रहे बारात द्वारा सड़क पर पटाखा छोड़ा जा […]
सोनो : बीती रात्रि बारात मिलन प्रोसेशन के दौरान हुई पटाखेबाजी से निकली चिंगारी ने एक चाय दुकान की झोपड़ी जला डाला़ मंगलवार की रात्रि 12 बजे सोनो चौक से बाजार की ओर आ रहे बारात द्वारा सड़क पर पटाखा छोड़ा जा रहा था़ इसी क्रम में गोविंद सिंह चौक से पहले मो. इम्तियाज के चाय दुकान के पुआल की झोपड़ी पर पटाखा की चिंगारी गिरी जिससे देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी़ जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक पूरी झोपड़ी जल गयी़ लोगो के प्रयास से अन्य किसी दुकान तक आग की लपटें नही पहुंच सकी वरना बड़ी घटना हो सकती थी़ अगलगी की इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ.
अलबत्ता झोपडी जलने से दुकानदार को आर्थिक क्षति हुई है़ बताते चले कि एक दिन पूर्व भी इसी प्रकार बारात द्वारा छोड़े गए पटाखा की चिंगारी से सोनो बाजार में दुकान के ऊ पर रखे पुआल के एक पुंज में आग लग गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement