सोनो : यदि आपके घर से बारात निकलने की तैयारी है तो जरा इस बढ़े तापमान के बीच पटाखे फोड़ने के निर्णय पर एक बार फिर से विचार कर लें क्योंकि बारात मिलन प्रोसेशन के दौरान फोड़े गए पटाखा की चिंगारी से कई अगलगी की घटना हो चुकी है़ दरअसल इस भीषण गर्मी में घास से लेकर पुआल व अन्य सभी चीजे इतनी शुष्क हो गयी है कि आग की एक बेहद छोटी चिंगारी भी अगलगी की बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है़ पिछले एक सप्ताह से सोनो में बारात के दौरान पटाखा छोड़ने से आग लगने की कई घटना हो चुकी है़
मंगलवार की देर रात्रि मो .इम्तियाज के चाय दुकान की झोपड़ी के ऊ पर गिरी चिंगारी से दुकान की पूरी झोपड़ी जल गयी जबकि एक दिन पूर्व 25 अप्रैल की अर्ध रात्रि को एक अन्य बारात प्रोसेशन के दौरान आसमानी पटाखा की चिंगारी से एक दुकान की छत पर रखे पुआल की पुंज में आग लग गयी थी जिस पर बड़ी मुश्किल से काबू पाकर अन्य दुकान तक आग की लपटें जाने से रोका जा सका था़ दरअसल बारात प्रोसेशन के दौरान पटाखा छोड़ने को लेकर न तो सतर्कता बरती जाती है और न ही सही जगह का चयन किया जाता है़