जमुई : बिहार के जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र भंदरा गांव स्थित एक मध्य विद्यालय में बीते देर रात्रि बम विस्फोट कर स्कूल के पूर्वी एवं उत्तरी भाग को क्षतिग्रस्त कर दिया. सिमुलतल्ला थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि नक्सली प्रभावित भंदरा गांव स्थित उक्त मध्य विद्यालय में कल होने वाले पंचायत चुनाव का मतदान केंद्र बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि घटना स्थल से 40-50 किलामीटर दूर विस्फोट में इस्तेमाल किये जाने वाला तार तथा कुछ अन्य सामग्री बरामद किया गया है.