हाल गिद्धौर-मौरा बायपास सड़क का
Advertisement
जर्जर पथ पर आवागमन में हो रही परेशानी
हाल गिद्धौर-मौरा बायपास सड़क का गिद्धौर : गिद्धौर-मौरा बायपास सड़क के जर्जर हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चले कि सड़क में बने गड्ढे के कारण लोगों को पैदल और वाहन से भी यात्रा करने में काफी जहमत उठाना पड़ता है.लोगों की परेशानी वर्षा होने […]
गिद्धौर : गिद्धौर-मौरा बायपास सड़क के जर्जर हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चले कि सड़क में बने गड्ढे के कारण लोगों को पैदल और वाहन से भी यात्रा करने में काफी जहमत उठाना पड़ता है.लोगों की परेशानी वर्षा होने पर ओर बढ़ जाती है. उक्त गड्ढा में पानी भर जाने पर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.बताते चलें कि इस सड़क से कोल्हुआ-मौरा धनियाठिका भलूआही आदि कई महत्वपूर्ण गांवों को मुख्यालय से जोड़ती है.
सड़क जर्जरता पर चर्चा करते हुए ग्रामीण मनोहर सिंह, मो़ शाहजहां, अलाउद्दीन अंसारी, कामता सिंह, विरेन्द्र यादव, बिरजू यादव, बालमूकुं द यादव, संजय मिश्रा, मनोज मांझी, कलेश्वर मांझी, भिखारी पासवान आदि बताते हैं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करीब पांच साल पूर्व बने इस सड़क के पुर्ननिर्माण को लेकर विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधयों ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझे हैं.
जिस कारण सड़क की हालत और जर्जर हो कर रहे गया है.अगर विभागीय स्तर से सड़क के मरम्मति का कार्य करवा दिया गया होता तो इस इलाके के लोगों को मुख्यालय आने जाने में सहुलियत होती. साथ ही यात्री वाहनों को इस सड़क से आवागमन में कठिनाइयों का समाना नही करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement