जमुई : 15 अपै्रल को होने वाले रामनवमी के त्यौहार को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य और आकर्षक तैयारी की जा रही है.रामनवमी को लेकर बजरंगवली के मंदिरों व प्रतिमा को विभिन्न पूजा समितियों और श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है और रंगरोगन भी किया जा रहा है.रामनवमी को लेकर पूरा बाजार लाल रंग के पताके से पट गया है और बाजार स्थित कई दुकानों में लोग ध्वजारोहन के िलए पताका भी खरीद रहे हैं.
वहीं बाजार स्थित दर्जी के दुकानों पर लोग बजरंगवली को पहनाने के लिए वस्त्र भी बनवाने में लगे हुए हैं.कई लोगों के द्वारा बजरंगवली को भोग लगाने के लिए अपनी क्षमता के हिसाब से लड्डू का भी आर्डर भी दिया गया है.बाजार में तीस रुपये से लेकर तीन सौ रुपये की कीमत में पताका बिक रहा है.प्रताप महावीर दल के सदस्यों ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर पूरे नगर क्षेत्र में भव्य व आकर्षक झांकी निकाली जायेगी.
विदित हो कि रामनवमी के अवसर पर लोगो द्वारा अपने अपने घरों या समीप के बजरंगवली के मंदिर में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के पश्चात ध्वजारोहन किया जाता है. पूजा की तैयारी को लेकर श्रद्धालु ध्वज पताका, मूंज डोरी, सिंदूर, लड्डू व अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी में तल्लीन थे. वहीं फलों के दुकान पर भी खरीदारों की काफी भीड़ लगी हुई थी. पंडितों के अनुसार गुरुवार को 2 बजे रात्रि में ही नवमी तिथि प्रवेश कर जाने के कारण श्रद्धालु शुक्रवार को अहले सुबह से ही ध्वजा रोहन कार्य कर सकते हैं. जो देर शाम तक चलता रहेगा.