सोनो-खैरा मुख्य मार्ग के केवाली मोड़ के समीप हुई दुर्घटना
Advertisement
यात्री बस पलटने से कई यात्री घायल
सोनो-खैरा मुख्य मार्ग के केवाली मोड़ के समीप हुई दुर्घटना सोनो : सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर बलथर पुल व केवाली मोड़ के बीच मंगलवार की दोपहर एक यात्री बस के असंतुलित होकर पलट जाने से आधे दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए़ घटनास्थल सोनो व खैरा थाना क्षेत्र की सीमा बताया जाता है़ […]
सोनो : सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर बलथर पुल व केवाली मोड़ के बीच मंगलवार की दोपहर एक यात्री बस के असंतुलित होकर पलट जाने से आधे दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए़ घटनास्थल सोनो व खैरा थाना क्षेत्र की सीमा बताया जाता है़ दुर्घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एसआइ एसएन दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को अस्पताल भेजा. एक महिला व एक बच्ची सहित गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए तत्क्षण जमुई भेजा गया.
जबकि अन्य साधारण रूप से घायल पांच लोगों को सोनो अस्पताल लाया गया़ स्थानीय अस्पताल में इलाज कराने आये घायल यात्री बलथर निवासी 16 वर्षीय अजीत कुमार, 20 वर्षीय नरेंद्र कुमार, कुरावा निवासी 45 वर्षीय नाथो यादव, कोरिया डुमरी निवासी 25 वर्षीय प्रकाश यादव व राजपुर निवासी 30 वर्षीय विशुनदेव तिवारी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया़
जानकारी के अनुसार दुर्घटना के वक्त चालक बस चलाते हुए मोबाइल से बात कर रहा था तभी बस असंतुलित हो गया व दाहिनी ओर सड़क किनारे कई फीट नीचे गिर गया़ घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया़ बताते चलें कि यह सड़क हादसा भी ठीक उसी जगह पर हुआ जहां कुछ माह पूर्व केवाली गांव का एक बाइक सवार हाइवा की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement