स्टैंड पर पार्किंग शुल्क बढ़ाने का विरोध
Advertisement
परेशानी. ओटो बंद रहने से दिन भर परेशान रहे रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री
स्टैंड पर पार्किंग शुल्क बढ़ाने का विरोध जमुई-मलयपुर ऑटो स्टैंड पर पार्किंग शुल्क बढ़ाये जाने के विरोध में बुधवार को ऑटो चालक संघ द्वारा अपना वाहन परिचालन बाधित कर विरोध प्रकट किया गया. जिससे जमुई से रेलवे स्टेशन और मलयपुर की ओर जाने वाले यात्री दिन भर परेशान रहे. जमुई : जमुई-मलयपुर तक चलने वाले […]
जमुई-मलयपुर ऑटो स्टैंड पर पार्किंग शुल्क बढ़ाये जाने के विरोध में बुधवार को ऑटो चालक संघ द्वारा अपना वाहन परिचालन बाधित कर विरोध प्रकट किया गया. जिससे जमुई से रेलवे स्टेशन और मलयपुर की ओर जाने वाले यात्री दिन भर परेशान रहे.
जमुई : जमुई-मलयपुर तक चलने वाले ओटो चालक के कार्यकलाप से इस भीषण गरम में लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी मशक्कत करना पड़ा रहा था. कई लोग तो बाइक पर या अन्य वाहनों पर लद कर अपना यात्रा करते देखे गये.
इस बाबत जानकारी देते हुए ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह व महासचिव भरत मंडल ने बताया कि पूर्व में भी हमलोगों के द्वारा स्टैंड में मनमाना पार्किंग शुल्क लिये जाने के विरोध में यातायात को अवरुद्ध किया गया था. उस समय जिला परिवहन पदााधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल व सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के हस्तक्षेप से प्रत्येक ट्रीप सात रुपया के हिसाब से पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया था और विगत दो तीन दिनों से दस रुपया प्रति ट्रीप के हिसाब से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है. इसी के विरोध में हमलोगों ने वाहन परिचालन बाधित किया है.
इसके साथ साथ हमलोगो ने स्थायी रुप से स्टैंड की व्यवस्था करने, स्टैंड पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने तथा यात्री शेड का निर्माण कराने की भी मांग किया था. लेकिन अबतक हमारे मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया है. ऑटो चालकों ने बताया कि हमारे मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया तो सात अप्रैल को हमलोग नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रकट करेंगे. चालकों ने बताया कि इसको लेकर एसडीओ, डीटीओ व सदर थानाध्यक्ष को भी आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement