छात्रों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
आक्रोश. विद्यालय में अनियमितता का विरोध
छात्रों ने किया प्रदर्शन विद्यालय में पेयजल की नहीं है व्यवस्था जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उझंडी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा विद्यालय के शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार भी किया. मौके पर छात्र मिथलेश कुमार, राम कुमार, गोविंद कुमार, रौशन कुमार, शिवम कुमार, राजीव कुमार, […]
विद्यालय में पेयजल की नहीं है व्यवस्था
जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उझंडी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा विद्यालय के शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार भी किया. मौके पर छात्र मिथलेश कुमार, राम कुमार, गोविंद कुमार, रौशन कुमार, शिवम कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार, धीरज कुमार, छात्रा प्रीति कुमारी, अंशु कुमारी, निशु कुमारी, रिंकू कुमारी, चांदनी कुमारी आदि ने बताया कि विद्यालय में दस शिक्षक पदस्थापित है,
लेकिन आधे से अधिक शिक्षक रोज गायब ही रहते है और विद्यालय के शिक्षक विभाग के द्वारा दिये जाने वाले सामान को लेकर अपने घर चले जाते है. विद्यालय के किसी भी कमरे में पंखा नहीं है और छात्रवृत्ति के नाम पर भी अवैध राशि वसूली जाती है. विद्यालय में पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. हमलोग जब इसकी शिकायत शिक्षकों के साथ करते हैं तो हमलोगों के साथ गाली-गलौज करते और मारपीट करने पर भी उतारू हो जाते है.
विद्यालय आने वाले शिक्षक भी हमलोगों के पढ़ाने के बजाय विद्यालय में बैठ कर आपस में बातचीत करते रहते है. हमलोगों ने कई बार इसकी शिकायत विद्यालय के प्रधानाध्यापक से की, लेकिन उन्होंने हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण विवश होकर विद्यालय के शैक्षणिक कार्य का हमलोगों को बहिष्कार करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement