24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी के पहले दिन से मयखानों में पसरा सन्नाटा

चकाई : शराब बंदी लागू होने से प्रखंड के शराब दुकान के आसपास सन्नाटा पसरा है़ प्रखंड के गोला चकाई कोकीलाटांड़, चहब्बचा,उरवा, कियाजोरी झगरूडीह, बाधा सहित दर्जनों स्थानों पर जहां खुले आम शराब की भटिट्यां चलती थी तथा शराबियों के आवागमन एवं धमाचौकडी़ से गुलजार रहने वाला मयखाना में अब सन्नाटा पसर गया है़ बताया […]

चकाई : शराब बंदी लागू होने से प्रखंड के शराब दुकान के आसपास सन्नाटा पसरा है़ प्रखंड के गोला चकाई कोकीलाटांड़, चहब्बचा,उरवा, कियाजोरी झगरूडीह, बाधा सहित दर्जनों स्थानों पर जहां खुले आम शराब की भटिट्यां चलती थी तथा शराबियों के आवागमन एवं धमाचौकडी़ से गुलजार रहने वाला मयखाना में अब सन्नाटा पसर गया है़ बताया जाता है कि शराब बंदी के कारण दिन रात शराब के नशें में धूत शराबी अब शराब के विकल्प के तौर पर ताड़ी भांग सहित अन्य मादक पदार्थ पर निर्भर होने लगें है.

पुलिस की लगातार गश्ती एवं छापेमारी के कारण शराब बिक्रताओं सहित शराब सेवन करने वाले लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार बताते हैं कि शराबबंदी को लेकर पुलिस दिन-रात गश्ती में लगी है. इसके अलावे प्रत्येक चौकीदार एवं दफादार को अपने-अपने हलका में इस पर विशेष रुप से ध्यान देने का निर्देश दिया गया है़ इसके बावजुद भी कही देशी या विदेशी शराब पकड़ी जाती है तो उस हलका के चौकीदर तथा दफादार के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें