बंद रही शहर की शराब दुकानें
Advertisement
शराबबंदी. लागू होने के एक दिन पूर्व से ही शराब दुकानों पर लगा दिखा ताला
बंद रही शहर की शराब दुकानें राज्य में शराबबंदी एक अप्रैल से लागू होना है, लेकिन जमुई जिला मुख्यालय स्थित शराब की सभी दुकानें गुरुवार 31 मार्च को अहले सुबह से ही बंद रही. इन सभी शराब दुकानों के पास एक भी खरीदार नहीं दिखे. जमुई : एक अप्रैल से होनेवाली शराबबंदी को लेकर जिला […]
राज्य में शराबबंदी एक अप्रैल से लागू होना है, लेकिन जमुई जिला मुख्यालय स्थित शराब की सभी दुकानें गुरुवार 31 मार्च को अहले सुबह से ही बंद रही. इन सभी शराब दुकानों के पास एक भी खरीदार नहीं दिखे.
जमुई : एक अप्रैल से होनेवाली शराबबंदी को लेकर जिला मुख्यालय स्थित सभी दुकाने गुरुवार 31 मार्च को अहले सुबह से ही बंद रही. इन सभी शराब दुकानों के पास एक भी खरीदार नहीं दिखे. प्रत्येक दिन शराब दुकानों पर खरीदारों की लगने वाली भीड़ की जगह, बिल्कुल विरानगी छायी रही.
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा 31 मार्च को देसी-विदेशी व कंपोजिट शराब की दुकानों को सील करने के लिए जिला स्तर पर पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्ति कर दी गयी थी और इन अधिकारियों को 31 मार्च के रात में सभी दुकानों को सील करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. साथ ही देसी शराब दुकान पर बिकनेवाली शराब को अधिकारियों को अपने सामने नष्ट करने व वीडियोग्राफी करने का जिम्मा दिया गया था,
लेकिन शराबबंदी को लेकर शराब व्यवसायियों में गुरुवार को ही काफी हड़कंप देखा और उन्होंने गुरुवार को अहले सुबह से ही अपने-अपने दुकानों में ताले लटका दिये. हालांकि कई खरीदार इस फिराक में थे कि शुक्रवार को होनेवाली पूर्ण शराबबंदी के कारण शराब के कीमतों में काफी कमी आयेगी और औने-पौने दाम में शराब की बिक्री होगी, लेकिन सब धरा ही रह गया.
कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
इस बाबत उत्पाद अधीक्षक प्रह्लाद भूषण ने बताया कि एक अप्रैल से जिला मुख्यालय में सिर्फ विदेशी शराब की बिक्री होगी और देसी व मसालेदार शराब की बिक्री पूर्णत: बंद हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement