19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुरक्षा. चोरों के आतंक से शहरवासी परेशान, पुलिस बेखबर

छह दिन, छह घरों में लाखों की चोरी विगत कुछ दिनों से एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासी इनदिनों काफी परेशान हैं. लोगों की माने तो चोरों का एक गैंग शहर के भीतर हर हमेशा सक्रिय है जो विभिन्न मुहल्लों में घूम-घूम यह नजर रखता है कि कौन सा घर […]

छह दिन, छह घरों में लाखों की चोरी

विगत कुछ दिनों से एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासी इनदिनों काफी परेशान हैं. लोगों की माने तो चोरों का एक गैंग शहर के भीतर हर हमेशा सक्रिय है जो विभिन्न मुहल्लों में घूम-घूम यह नजर रखता है कि कौन सा घर विगत एक दो दिनों से बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है और किस घर में कोई लोग मौजूद नहीं है. बस मौका देखते ही चोर हाथ साफ कर लेते है.
जमुई : शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर गौर करें तो चोरों ने आज से लगभग दस दिन पूर्व शास्त्री कॉलनी निवासी शिक्षक गोपाल पंडित के घर में प्रवेश कर लाखों रूपया का जेवरात,लगभग 40 हजार रूपया नकद,लैपटॉप,मोबाईल समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया और उनके साथ मारपीट भी किया.
चोरों ने 22 मार्च को बंबई कॉलनी मुहल्ले में केदार सिंह के मकान में रह रहे किरायेदार परिमल कुमार के फ्लैट का दरवाजा तोड़ कर टीवी,नकदी अन्य कीमती सामान चुरा लिया. 23 मार्च को रात्रि में चोरों ने शास्त्री कॉलनी मुहल्ले में मटिया निवासी रासपति सिंह के मकान में रह रहे किरायेदार सुजीत कुमार,प्रदीप कुमार मंडल व उमेश कुमार के फ्लैट का ताला तोड़ कर टीवी,जेवरात,नकदी समेत कई आवश्यक सामान चुरा लिया.चोरों ने 23 मार्च को ही शास्त्री कॉलनी मुहल्ले में दौलतपुर निवासी बबन सिंह के मकान का ताला तोड़ कर 12 हजार रूपया नकद,चांदी का वर्तन व आभूषण चुरा लिया.
23 मार्च को ही चोरों ने नया टोला बिहारी मुहल्ले में शंभूशरण सिंह के मकान का ताला तोड़ कर किरायेदार उदय कुमार सिंह व राकेश कुमार के फ्लैट से टीवी,सोना व चांदी का जेवरात तथा कीमती कपड़ा चुरा लिया. वहीं 26 मार्च को रात्रि में चोरों ने नया टोला बिहारी मुहल्ले में निरंजन सिंह के मकान का ताला तोड़ कर सोना,चांदी का जेवरात व अन्य कीमती कपड़ा चुरा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें