झाझा : झारखंड के देवघर स्थित बरमसिया मोहल्ला में असामाजिक तत्वों द्वारा डाॅ भीमराव अांबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है.
इसे लेकर प्रखंड स्थित अांबेडकर विचार मंच के प्रांगण में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ एवं अांबेडकर विचार मंच द्वारा नगर सचिव प्रदीप हरि की अध्यक्षता में एक बैठक कर घटना की निंदा करते हुए विरोध जताया. संघ के सदस्यों स्थानीय सरकार से अविलंब हस्तक्षेप कर इस दिशा उचित कार्रवाई की मांग किया है. मौके और जिला सचिव सुभाष पासवान,जिला महामंत्री संजय भूषण, जिला महासचिव गणेश प्रसाद, अरविंद पासवान, दिनेश चौधरी, पटवारी हांसदा समेत कई लोग मौजूद थे.