Advertisement
जर्जर सड़क की वजह से परेशानी झेल रहे लोग
जमुई : नगर क्षेत्र के वार्ड सं-24 के बोधवन तालाब मुहल्ला के लोगों को जर्जर सड़क की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.आसपास के लोगों की मानें तो सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि किसी भी मौसम में हल्की सी बारिश होने पर या सड़क किनारे बहने वाले नाले […]
जमुई : नगर क्षेत्र के वार्ड सं-24 के बोधवन तालाब मुहल्ला के लोगों को जर्जर सड़क की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.आसपास के लोगों की मानें तो सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि किसी भी मौसम में हल्की सी बारिश होने पर या सड़क किनारे बहने वाले नाले का गंदा पानी सड़क पर निकल कर चले आने से यह पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क है या गडढा.
किसी भी मौसम में जलजमाव होने पर यहां के लोगों को गंदे पानी में ही प्रवेश कर सड़क पर मजबूरी में ही चलना पड़ता है.सड़क पर दर्जनों बड़े बड़े गडढे बन गये हैं जिससे यहां पर सड़क का नामोनिशान बिल्कुल मिट गया है.जिसके कारण कई बार दोपहिया वाहन यहां पर असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.
लोगोंं की मानें तो हमलोग इस सड़क की मरम्मत कराने या निर्माण कराने के लिए कई नगर परिषद व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवेदन दे चुके हैं ,लेकिन किसी ने हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया.विदित हो कि आज से लगभग आठ बर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण लाखों की लागत से कराया गया था,लेकिन निर्माण काल से लेकर आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी है,जिसके कारण सड़क की हालत दयनीय हो गयी है. अगर शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी तो हमलोग सपरिवार सड़क पर बैठने को बाध्य हो जायेगें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement