25940 छात्र देंगे परीक्षा
Advertisement
तैयारी. मैट्रिक परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों की हुई बैठक
25940 छात्र देंगे परीक्षा आगामी 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में बताया कि 11 मार्च से दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसके िलए पूरे जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 25940 छात्र – छात्राएं शामिल […]
आगामी 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में बताया कि 11 मार्च से दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसके िलए पूरे जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 25940 छात्र – छात्राएं शामिल होंगी.
जमुई : आगामी 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर रविवार को शिक्षा भवन स्थित डीइओ के कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी केंद्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए डीइओ श्री सिन्हा ने कहा कि 11 मार्च से दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. पहली पाली में सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1:45 से संध्या 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. मैट्रिक परीक्षा को लेकर पूरे जिले में 23 केंद्र बनाये गये हैं,
जिनमें से 12 केंद्र छात्रों के लिए और 11 केंद्र छात्राओं के लिए बनाये गये हैं. मैट्रिक परीक्षा में 14878 छात्र और 11062 छात्राएं शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक विभाग के द्वारा निर्देशित विद्यालय से अपने-अपने केंद्र पर बैंच, डेस्क की व्यवस्था अवश्य कर लें. निचले तल की सभी खिड़की को सील कर दें और अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर प्रकाश, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करें. डीईओ श्री सिन्हा ने कहा कि 500 छात्र की क्षमता वाले केंद्र पर दो सीसीटीवी कैमरा और 500 से अधिक छात्र की क्षमता वाले केंद्र पर तीन सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
परीक्षा के दौरान प्रत्येक 20 छात्र पर एक वीक्षक और पांच वीक्षक पर एक रिलिभर को लगाया जायेगा. परीक्षा के दौरान सभी केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए और कदाचार पर रोक लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इस अवसर पर केंद्राधीक्षक मो.खालिद हुसैन, नीलम सिंह, शशिशेखर प्रसाद, कृष्णकांत मिश्रा, अमरेंद्र कुमार सिंह, दीनानाथ पांडेय, रामसागर प्रसाद सिंह, जयंती बनर्जी, अरूणदेव राय, नागेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement