मैट्रिक की परीक्षा से पहले हो बकाये वेतन का भुगतान
Advertisement
प्रत्येक 20 छात्र पर रहेंगे एक वीक्षक
मैट्रिक की परीक्षा से पहले हो बकाये वेतन का भुगतान गिद्धौर : जिले के 17 परीक्षा केंद्र सहित पूरे राज्य में कदाचारमुक्त इंटर की परीक्षा सफलता पुर्वक सम्पन्न करवाकर शिक्षकों ने पुन: अपने कर्तव्य निर्वहन किया है वह प्रशंसनीय है. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक संघ भवन में रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक […]
गिद्धौर : जिले के 17 परीक्षा केंद्र सहित पूरे राज्य में कदाचारमुक्त इंटर की परीक्षा सफलता पुर्वक सम्पन्न करवाकर शिक्षकों ने पुन: अपने कर्तव्य निर्वहन किया है वह प्रशंसनीय है. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक संघ भवन में रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा.उन्होने कहा कि यहां के शिक्षक विभागीय परेशानी से जूझते हुए इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराया है.
विभाग का सार्थक सहयोग मिलने पर शिक्षक हमेशा ही अपने कार्य को सफलता पुर्वक सम्पादित करते रहेगें.लेकिन दुखद बात यह है सरकार के द्वारा बकाया वेतन मद की राशि जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दिए जाने पर भी आज तक जिले के लगभग छह हजार शिक्षकों को पांच माह के बकाये वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.जबकि संघ के प्रतिनिधियों के द्वारा कई बार बकाये वेतन भुगतान हेतु डीईओ व डीपीओ से लिखित व मौखिक आग्रह की जा चुकी है.
उन्होंने कहा की पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षक आर्थिक व मानसिक परेशानी से जूझ रहे है. उन्होनें कहा कि विभाग को शिक्षकों को मैट्रिक परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले बकाया वेतन का भुगतान कर प्रोत्साहित किया जाना चाहिये.साथ ही कहा कि शिक्षकों से बच्चों की पढाई,परीक्षा,चुनाव,बीएलओ,जनगणना, एमडीएम,भवन निर्माण जैसे कई कायार्ें को कराने के बाद भी वेतन भुगतान में लापरवाही बरता जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement