सोनो : नाबालिग लड़की भागने को लेकर शुक्रवार को थाना में दो मामला दर्ज कराया गया है. पहले मामले में सोनो निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र मुकेश राय व उसके साथ कारू राय पर इसी गांव की एक 17 वर्षीय लड़की को जबरन ले जाने का मामला लड़की की माता ने थाना में दर्ज करायी है़ कहा है कि तीन मार्च की सुबह चार बजे दोनों लड़कों ने दरवाजा खुलवा कर पिस्तौल का भय दिखा कर उसकी पुत्री को यह कहते हुए ले गया कि किसी से कहना नहीं, तुम्हारी बेटी शाम तक आ जायेगी़ पीड़िता ने कहा कि उसके पति अपने खेत का पटवन करने रात में खेत पर गये थे
और वहीं सो गये. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी लड़का मुकेश व लड़की को पुलिस हिरासत में ले लिया है. दरअसल दोनों को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा हिरासत में ले लिया गया था़ दूसरी घटना में सोनो निवासी मो आलम के पुत्र पप्पू मियां पर अपनी नाबालिक लड़की को शादी की नीयत से भगा ल जाने को लेकर लड़की के पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें सोनो के ही टिंकू राम पर सहयोग करने का आरोप लगाया है़ कहा है कि घटना दो मार्च की दोपहर को तब हुई जब पुत्री ट्यूशन पढ़ने घर से निकली थी़ थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की को गिद्धौर से बरामद कर लिया गया है. जबकि आरोपी दोनों युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.