यहां अक्सर होती है दुर्घटना
जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के गांधी पार्क से खैरा मोड़ तक जाने वाली सड़क के जर्जर होने से लोगों को पैदल या दोपहिया अथवा चारपहिया वाहन से आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. सड़क के जर्जर होने के कारण हल्की सी बारिश होने पर सड़क में बने गड्ढों में इस कदर पानी जम जाता है. सड़क के जर्जर होने के कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक इस मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण लाखों की लागत से किया गया था. लेकिन तब से लेकर आज तक देखभाल नहीं होने और मरम्मति के अभाव में सड़क बिल्कुल ही जर्जर हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार नगर परिषद व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लिखित व मौखिक सूचना दी. लेकिन किसी ने हमारी समस्या की ओर ध्यान देना भी मुनासिब नहीं समझा. इसके कारण सड़क की हालत दिन प्रतिदिन जर्जर होती चली जा रही है. अगर शीघ्र की इस सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे.