किसनपुर : पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी भीम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में विभाग द्वारा जारी निर्देशों को पढ कर सुनाया गया. प्रपत्र छह के निर्देशों पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त न हो, इसे लेकर बारीकी के साथ निर्देशन फाॅर्म को जांच कर जमा काउंटर पर भेजेंगे.
इसकी सारी जवाबदेही हेल्प डेस्क की होगी. कार्यशाला में यह भी बताया गया कि 21 से कम आयु के ना तो अभ्यर्थी और ना ही प्रस्तावक हो सकते हैं. वार्ड एवं पंच सदस्यों के लिए संबंधित वार्ड के ही प्रस्तावक व गवाह होंगे. साथ ही यह भी बताया गया कि कोई भी अभ्यर्थी अपना निर्देशन प्रपत्र स्वयं जमा करेंगे. अन्य व्यक्ति द्वारा उनका फार्म जमा नहीं लिया जायेगा. आवेदन जमा कराने के लिए निर्धारित तिथि के बीच पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक लिया जायेगा.
प्रपत्र तीन में गवाह का पूर्ण पता भरा जायेगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा. बैठक में बीडीओ विनोद कुमार सिंहा, सीओ अमित कुमार लाल, बीएसओ रामानुज सिंह, बीईओ राम चंद्र यादव, बीएओ राम कुमार मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.