22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 अप्रैल को लछुआड़ में मनाया जायेगा महोत्सव

भगवान महावीर की जयंती के मौके पर महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग ने की राशि आवंटित सिकंदरा : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर आगामी 20 अप्रैल को लछुआड़ में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सूबे के पूर्व भवन निर्माण मंत्री सह जदयू […]

भगवान महावीर की जयंती के मौके पर महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग ने की राशि आवंटित

सिकंदरा : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर आगामी 20 अप्रैल को लछुआड़ में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सूबे के पूर्व भवन निर्माण मंत्री सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित निजी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 दिसंबर के लछुआड़ व जन्मस्थान के दौरे के क्रम में जैन सर्किट का निर्माण कर उसमें जन्मस्थान व लछुआड़ को जोड़ कर पर्यटन के दृष्टिकोण से इस क्षेत्र का विकास करने की घोषणा की थी. अब मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है.

पूर्व मंत्री श्री रावत ने कहा कि भगवान महावीर की जन्मस्थली होने का गौरव प्राप्त करनेवाली यह भूमि वर्षों से उपेक्षित पड़ी थी. लेकिन अब विकास पुरुष नीतीश कुमार के हाथों इस शस्य श्यामला धरती का उपेक्षापन दूर होने वाला है. जल्द ही यह क्षेत्र विकास की रोशनी से चमक उठेगा. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर लछुआड़ में भव्य महोत्सव का आयोजन होगा. इसके लिए पर्यटन विभाग ने राशि भी आवंटित कर दी है.

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद जदयू अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने कहा कि पूर्व मंत्री दामोदर रावत के नेतृत्व में हमलोगों ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर भगवान महावीर की जन्मस्थली सिकंदरा के पिछड़ेपन की ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया था. उन्होंने महावीर जयंती पर लछुआड़ में महोत्सव मनाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें