खैरा(जमुई) : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को विस्फोटक व मोबाइल के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिफ्तार नक्सली की शिनाख्त चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नरेश यादव के रूप में की गयी है.
हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. नरेश नक्सली जोनल कमांडर सिद्धु कोड़ा का करीबी बताया जाता है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने नरेश के पास से दो मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर अरणमाबाक पंचायत के एकतरवा गांव से सटे चीपा पुल के पास से छह एलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है. पुल के नीचे विस्फोटक मिलने से यह कयास लगाया जा रहा है कि नक्सलियों की मंशा पुलिस पर हमला करने की थी.