जमुई : शहर स्थित महाराजगंज केशरवानी आश्रम के प्रांगण में केशरवानी वैश्य पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ सुनील केशरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री केशरी ने कहा कि केशरवानी समाज का इतिहास सदियों पुराना है और हमारे समाज से ही प्रेरित होकर अन्य वैश्य समुदाय के लोग संगठित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों को और अधिक एकजुट होने की आवश्यकता है,क्योंकि एकजुटता के बगैर किसी भी सार्वजनिक काम को सही तरीके से नहीं किया जा सकता है. इस दौरान सर्वसम्मति से आगामी 7 फरवरी को केशरवानी समाज के जिलास्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया.
साथ ही सर्वसम्मति से दुर्गा प्रसाद केशरी को मुख्य चुनाव पदाधिकारी तथा सुबोध केशरी,अशोक केशरी,पवन केशरी तथा शंभु केशरी को सहायक चुनाव पदाधिकारी मनोनीत किया गया. मौके पर जिला संयोजक राहुल केशरी, प्रदीप केशरी,नितेश केशरी, अमर केशरी,विनोद केशरी, प्रदीप केशरी, नंदकिशोर केशरी, चंदन केशरी, रविंद्र कुमार केशरी ,पंचानंद केशरी, अरविंद केशरी आदि मौजूद थे.