अलीगंज : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के मुखिया के घर शनिवार रात्रि माओवादी के नाम पर गोलीबारी की गयी. इस घटना से पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की और कहा कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा.
Advertisement
नक्सलियों ने मुखिया के घर की गोलीबारी
अलीगंज : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के मुखिया के घर शनिवार रात्रि माओवादी के नाम पर गोलीबारी की गयी. इस घटना से पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की और कहा कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. […]
नक्सलियों ने मुखिया…
मुखिया नगीना रविदास की पत्नी कुमारी रेखा देवी ने बताया कि कुछ लोग गांव के ही मोहन कुमार को कब्जे में लिया और उसे हमलोगों का घर बताने को कहा. इसके बाद सभी लोग घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुलने पर गोलीबारी करने लगे. सभी लोग अपने आप को नक्सली बता रहे थे. इस घटना से पूरा परिवार रात भर दहशत में रहा. रात्रि में फोन से सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस नहीं आयी.
थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस िवलंब से घटनास्थल पर पहुंची थी. इसके पूर्व भी कई घटनाओं में नक्सलियों ने जाल बिछा कर पुलिस को घेरने का प्रयास किया है, जिसे देखते हुए पुलिस को विशेष एहतियात बरतना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement