22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नक्सली समेत तीन लोग गिरफ्तार

जमुई : पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौकियां निवासी नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा को लक्ष्मीपुर बाजार से तीन डेटोनेटर व तीन जिलेटिन पाउच के साथ गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध खड़गपुर थाना में भी दो मामला दर्ज है और कई कांडों में भी संलिप्तता है. उक्त बातों की जानकारी एसपी […]

जमुई : पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौकियां निवासी नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा को लक्ष्मीपुर बाजार से तीन डेटोनेटर व तीन जिलेटिन पाउच के साथ गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध खड़गपुर थाना में भी दो मामला दर्ज है और कई कांडों में भी संलिप्तता है.

उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी ने बताया कि ये बालेश्वर कोड़ा का सहयोगी है और ठाड़ी मोड के समीप बड़ी घटना के िखलाफ था. वर्ष 2014 में भीमबांध जंगल में सीआरपीएफ के जवानों की हत्या में शामिल था.

वहीं पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के ऋषिडीह निवासी स्वपन कुमार को 37 हजार नकद, एक मोटरसाईिकल, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध सिकंदरा व चंद्रदीप थाना में रंगदारी मांगने का आरोप है.

वहीं झाझा थाना क्षेत्र के नारगंजो से सुनील यादव को गिरफ्तार किया है. इस पर झाझा थाना क्षेत्र के रजला के केनरा बैंक के मैनेजर ओमप्रकाश पासवान व बैंक अधिकारी रंजन कुमार को अपहरण करने का आरोप था. पुलिस इससबों को पूछताछ कर रही है. इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें