22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई का है गौरव सारडॉनिक्स विद्यालय

झाझा (जमुई) : सारडॉनिक्स विद्यालय आज सिल्वर जुबली मना कर अपनी कुशलता,लगनशीलता,कर्मठता एवं दूरदर्शिता का परिचय देते हुए गहरी छाप छोड़ी है. यह विद्यालय झाझा ही नहीं पूरे जिले का गौरव है.उक्त बातें जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने सारडॉनिक्स विद्यालय के सिल्वर जुबली के मौके पर अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि 21 वीं […]

झाझा (जमुई) : सारडॉनिक्स विद्यालय आज सिल्वर जुबली मना कर अपनी कुशलता,लगनशीलता,कर्मठता एवं दूरदर्शिता का परिचय देते हुए गहरी छाप छोड़ी है. यह विद्यालय झाझा ही नहीं पूरे जिले का गौरव है.उक्त बातें जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने सारडॉनिक्स विद्यालय के सिल्वर जुबली के मौके पर अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक परिवेश देने वाला विद्यालय है.

उसमें से एक सारडॉनिक्स भी है. जिसमें बच्चों को सही शिक्षा देने का गुण कूट-कूट कर भरा हुआ है. यही कारण हैं कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लेकर बिहार के राज्यपाल तक ने इस विद्यालय की सराहना किया है, बल्कि उत्तरोत्तर विकास करने की कामना भी किया है. मौके पर उपस्थित बीएमपी कमांडेंट मो सफीउल्लाह ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय के निदेशक झाझा वासियों के लिए एक उजाले की किरण लेकर आया है. 25 वर्ष कोई ऐसे ही नहीं पूरा कर लेता है. उसमे भरपूर हौसला के साथ तन, मन और धन लगाना पड़ता है. ईश्वर से कामना करते हुए सफीउल्लाह ने कहा कि यह विद्यालय दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की की नित्य नये आयाम लिखें एवं झाझा का नाम देश में रौशन करें.

यही मेरा कामना है. सिल्वर जुबली में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने कहा कि राइट टू एडुकेशन के तहत जिले के सभी 54 पंजीकृत विद्यालय को 25 प्रतिशत बच्चों को मुफ्त शिक्षा देनी चाहिए. जिसका शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी. विद्यालय के 25 वर्ष पूरे होने पर निदेशक के अलावे पूरे स्कूल परिवार को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा द्वारा किये गये एक से बढ़ कर एक प्रस्तिूत कर लोगों खूब तालियां बजाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें