सिमुलतला : थाना क्षेत्र में अवैध कोयला के कारोबार में संलिप्त हो कर लोग काफी फल-फूल रहे हैं. बताते चलें कि वरसात के मौसम की समाप्ति के बाद ही थाना क्षेत्र अवैध कोयला कारोबारियों को धंधा फलने-फूलने लगता है. सूत्रों की मानें तो झारखंड प्रदेश के गिरिडीह, धनबाद, चितरा, जामताड़ा आदि इला से दर्जनों कोयला से लदे वाहन का नित्य थाना क्षेत्र में आवागमन होता है. लेकि न प्राशसनिक अधिकारियों की नजर इसपर नहीं पड़ती है.
सूत्रों बताते हैं कि इस कारोबार में जिस मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल होता है. उसके पास ना इस कोयला का पक्का बिल होता है और ना ही बिहार में प्रवेश करने की परमीट होती है. इसके बाबजूद भी दर्जनों वाहन इस कार्य में लिप्त हो कर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नवनीश कुमार बताते हैं कि मुझे इसे लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अब जब जानकारी मिली है तो इस दिशा में तत्परता से जांच-पड़ताल कर कालाबाजारी पर रोक लगाया जायेगा.