खैरा : जन्मस्थान से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से गिरफ्तार अपराधी प्रकाश रजक को पुलिस ने गुरुवार को ट्रांजिट रिमांड पर खैरा थाना लाया, जहां खैरा व नवादा जिले के कौआकोल थाने की पुलिस ने पूछताछ की़ पुलिस सूत्रों के अनुसार, मूर्ति चोरी की घटना में प्रकाश ने कई जानकारी दी है, जिससे पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों तक पहुंच पायेगी.
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान प्रकाश ने खैरा एवं कौआकोल में हुई कई अापराधिक वारदातों में अपनी संलिप्तता की भी बात स्वीकारी है. प्रकाश रजक पर दोनों थानाें में कई संगीन मामले दर्ज हैं.