22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत

जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी मुहल्ला के समीप सोमवार को अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से जगधर (अलीगंज) निवासी शिक्षक संजय कुमार की 15 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने […]

जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी मुहल्ला के समीप सोमवार को अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से जगधर (अलीगंज) निवासी शिक्षक संजय कुमार की 15 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी.

छात्रा की मौत सड़क दुर्घटना में होने की खबर सुन कर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार व जिला उपाध्यक्ष राजा परिहार के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया. जाम के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता मृत छात्रा के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे.

एसडीओ विजय कुमार व थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया का सहयोग राशि तथा कबीर अत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपया की राशि दिये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद भी एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े रहे. जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर द्वारा दूरभाष पर एक लाख रुपया आपदा राहत कोष से दिये जाने और मणिद्वीप विद्यालय के समीप मंगलवार से दो गृह रक्षा वाहिनी के जवानों का स्थायी रूप से पदस्थापन किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम टूटा.

लगभग तीन घंटे तक लगे जाम के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. इस अवसर पर एनएसयूआइ के कार्यकर्ता शैलेश कुमार, चिक्कू सिंह, अभिषेक सिंह, रणवीर कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, शुभम कुमार, अनमोल कुमार, नीतीश कुमार, शांतनु कुमार, कुंदन यादव, वैरभ कुमार, सचिन सिंह, सोनू सिन्हा, आयुष कुमार, नुनु जी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें