सोनो : स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा स्थानीय किसान भवन में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता रानी ने किया़ फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आगामी 15 दिसंबर से आयोजित दवा खिलाने के कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देने हेतु.
आयोजित इस कार्यशाला में चिकित्सक डा. चंद्रभूषण ने फाइलेरिया की दवा के बारे में विस्तार से बताया़ उन्होंने कहा कि 6 वर्ष तक प्रत्येक वर्ष इस दवा की खुराक खाने से कभी फाइलेरिया नही हो सकता़ उन्होंने सेविकाओं को दवा की विशेषता के अलावे उसकी खुराक से संबंधित जानकारी भी दिया़ इसी मौके पर दिसंबर माह से पोलियो की रोकथाम के लिए आये वैक्सीन के बारे में चिकित्सक डाॅ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया.
जबकि कोअर्डिनेटर नीरज कुमार रविदास ने टीकाकरण कार्यक्रम भीएचएसएनडी के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दिया़ मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद,यूनिसेफ के राजेश कुमार,राजीव कुमार रंजन,संजीव कुमार मिश्र,पर्यवेक्षिका मधु कुमारी,कंचन कुमारी,सुलोचना कुमारी,रानी कुमारी,कुमारी निहारिका मौजूद थी़ अंत में सीडीपीओ ने सेविकाओं को कार्यक्रम सफल बनाने का निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग से आये लोगो को धन्यवाद दी़