जमुई : लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. मोतीउल्लाह तथा दलित सेना के जिलाध्यक्ष सह सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुभाषचंद्र बोस क्षत्रिय कुंडग्राम पहुंच कर जैन मंदिर से भगवान महावीर की प्रतिमा गायब होने का जायजा लिया. इन नेताओं ने बताया कि इस सुनसान स्थान में स्थित भगवान महावीर के मंदिर और प्रतिमा की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया.
यह घटना प्रशासनिक लापरवाही के नतीजा है. लोजपा नेताओं ने मूर्ति चोरी के घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है . इस घटना को सदन में भी उठाया जायेगा. इस अवसर पर सतीश कुमार,सरोवर महतो,शक्तिधर मिश्रा आदि मौजूद थे.