24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्म स्थान से प्रतिमा गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण

जमुई : अहिंसा परमो धर्म: के प्रवर्तक और जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की वास्तविक जन्मस्थली क्षत्रिय कुंडग्राम से पांचवीं सदी की कसरौटी पत्थर की पदमासन में निर्मित मूर्ति का गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त बातें जदयू नेता ठाकुर नवीन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि इस घटना […]

जमुई : अहिंसा परमो धर्म: के प्रवर्तक और जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की वास्तविक जन्मस्थली क्षत्रिय कुंडग्राम से पांचवीं सदी की कसरौटी पत्थर की पदमासन में निर्मित मूर्ति का गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उक्त बातें जदयू नेता ठाकुर नवीन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.

उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है और आज वास्तव में बिहार तथा जमुई सांस्कृतिक व बौद्धिक रूप से कंगाल हो गया है. क्योंकि जहां इतिहास की चोरी हो जाय,वह क्षेत्र सदा के लिए कंगाल हो जाता है. यह पूरी घटना ने भगवान महावीर के वास्तविक जन्मस्थान की राजनीतिक, प्रशासनिक व बौद्धिक उपेक्षा की परिणति है.

जदयू नेता श्री सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,जिला प्रशासन तथा प्रबुद्ध जनों से उक्त प्रकरण में अविलंब हस्तक्षेप करते हुए मूर्ति की बरामदगी की मांग की है तथा जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों व पुरातत्व स्थलों के समुचित सुरक्षा व उनके विकास की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों से अपील: जमुई. जन्म स्थान से भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी मामले में पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने आम लोगों से अपील किया है. अपने अपील में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह धर्म से जुड़ाव रखने वाला मामला है. भगवान की प्रतिमा चोरी होने को लेकर उनके प्रति आस्था रखने वाले लोगों को गहरा आघात लगा है.
पुलिस अपना कार्य गंभीरता से कर रही है. इस मामले में आम लोगों को कुछ भी भनक मिलती है.अबिलंब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें