जमुई : मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से लेकर पूरे नगर में विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए डीएम श्री किशोर ने […]
जमुई : मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से लेकर पूरे नगर में विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि मद्यपान एक बहुत बड़ी बुराई है, जो अंदर ही अंदर समाज के लोगों को खोखला करता चला जा रहा है. हमलोगों को अपने आसपास व परिवार के लोगों को शराब का इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
इस दौरान सभी बच्चे नशा नाश की जड़ है भाई,जो हुआ नशा का शिकार-उजड़ा उसका घर संसार,पापा-मम्मी दारू पीना बंद करो, आधी रोटी खायेंगे स्कूल जरूर जायेंगे आदि नारे लगा रहें थे. रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौक -चौराहों का भ्रमण करती हुए समाप्त हो गयी.
मौके पर डीईओ बीएन झा,डीपीओ समर बहादुर सिंह ,उत्पाद अधीक्षक प्रह्लाद भूषण, सहायक साधनसेवी राकेश आनंद के अलावे प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, राज्य संपोषित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिसौड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिठलपुर, उर्दू मध्य विद्यालय नीमा व राजकीय मध्य विद्यालय खैरमा के छात्र-छात्रा मौजूद थे.