जमुई : मुख्यालय स्थित जिला राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. मौके पर उपस्थित एमएलसी संजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे निर्देश के आलोक में यह बैठक बुलाई गयी है.
बैठक का मुख्य एजेंडा चुनाव उपरांत समीक्षा करना है और राजद के सदस्यता अभियान में तेजी लाना है. बैठक में उपस्थित प्रदेश महासचिव मो. सौकत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे लेकर 29 नवंबर को जिला के सभी प्रकोष्ठ,प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी जायेगी. जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि अभी से हम सभी कार्यकर्ता बैठक को सफल बनाने में जुट जाये और यह तय कर ले कि बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तरीय कोई कार्यकर्ता छूट ना पाये. मौके पर जिला प्रवक्ता अमर कुमार भगत,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा,युवा राजद जिलाध्यक्ष गीता बिंद,मनोहर गुप्ता,रामदेव यादव,मो. नेहाल फकरूद्दीन,अशोक कुमार,सुनील राम,कामदेव यादव,पंचा यादव समेत सैंकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.