जमुई : अखिल भारतीय पासी समाज की ओर से रविवार को स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में प्रो जगरूप प्रसाद की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पासी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष विजय किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान संगठन को सशक्त बनाने के लिए आंदोलन करने और समाज के सभी लोगों को उनका हक दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का भी निर्णय लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारे समाज के लोग शैक्षणिक,आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए है. उनके उत्थान के लिए हमें एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमारे समाज के लोगों को शिक्षित होना होगा.
क्योंकि शिक्षा के बगैर विकास संभव नहीं है. अपना हक और अधिकार हासिल करने के लिए हमसबों को सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज बुलंद करनी होगी. इस अवसर पर इंद्रदेव चौधरी,शिवशंकर चौधरी,अरूण कुमार चौधरी,बोढ़न चौधरी,नारायण चौधरी,राजेंद्र चौधरी,लक्ष्मण मेहता,सुनील चौधरी,उमेश चौधरी,नरेश चौधरी,रामभजन चौधरी आदि मौजूद थे.