सोनो : प्रखंड के सुखासन में शुक्रवार को आजाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ़ मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्वी भाग के जिला परिषद् प्रतिनिधि रंजीत विश्वकर्मा,समाजसेवी बबलू सिंह व पंचायत के सरपंच अमलेश मरांडी ने किक मारकर विधिवत उद्घाटन किया़
उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल आपसी भाइचारा, प्रेम व सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण स्थान रखता है़ क्लब के अध्यक्ष बालदेव मरांडी ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है़ उद्घाटन मैच रघुनाथा व गवरोदी के बीच खेला गया.
इसके अलावे शुक्रवार को ही अन्य तीन और मुकाबला खेला गया़ साथ ही बताया कि 16 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया़ एक दिन में आठ टीमों के बीच चार मैच खेलते हुए शनिवार को ही फाइनल मुकाबला भी खेला जायेगा. टूर्नामेंट में उक्त दो टीमों के अलावे सलैया, पांडेयठीका, अंगनापत्थर, दोहोजुड़ी, तेलियाछोराट, बेला, ढोडसा, रजला, ताराखर, मडि़याबथान की टीम भी खेलेगी़
मौके पर क्लब के संयोजक टिशु वर्णवाल, सचिव राजेश किस्कू, रमेश मरांडी, सुशील किस्कू, सुनील मुर्मू, बैजू किस्कू के अलावे कई गणमान्य व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.