बरहट(जमुई) : दानापुर रेल मंडल अंतर्गत जमुई रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को देवाचक पोल संख्या 395/18-20 के निकट रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहे ट्रैक मैन की मौत एक ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शैलेंद्र पासवान उम्र करीब 35 वर्ष साकिन बिंदपुर,थाना बिंद,जिला नालंदा बताया जाता है.
जो यूनिट संख्या छह का सदस्य था. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ट्रैक पर अपने साथियों के साथ मृतक देवाचक के समीप पोल संख्या 395/18-20 पर कार्य कर रहा था. घना कोहरे के कारण आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहां कार्यरत गैंगमैन लीडर राजेश कुमार ने घटना की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. अधिकारियों के घटना स्थल पर आने का इंतजार करने लगे. घंटों इंतजार के बाद भी जब दानापुर से कोई वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे तो आक्रोशित दर्जनों गैंगमैनों ने डाउन में आ रही पटना-धनबाद इंटरसिटी को रोक कर करीब एक घंटा परिचालन को बाधित कर दिया.
इसकी सूचना पाते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर झाझा सेक्शन इंजीनियर राजेश कुमार सिन्हा पहुंच कर आक्रोशित गैंगमैनों को समझा-बुझा कर परिचालन प्रारंभ करवाया.
इंजीनियर श्री सिन्हा ने मृतक के सहकर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि अभी मृतक के आश्रितों को दस हजार रुपया दिया जा रहा है और रेलवे द्वारा मरणोपरांत मिलने वाली सारी सुविधाएं पंद्रह दिनों के अंदर मुहैया करायी जायेगी. इस बाबत जीआरपी प्रभारी अर्जुन चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है.