जमुई : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि असहिष्णुता के नाम पर देश में कुछ साहित्कार, फिल्मकार आदि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मिले पदक को लौटाये जाने के घटनाक्रम का हमलोग कड़ा विरोध और निंदा करते है.
श्री भगत ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों के विकास के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गयी हैं. साथ ही प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया भर में देश का मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाया है.
प्रधानमंत्री के बदौलत आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत एक सशक्त और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में जाना जा रहा है. उन्होंने कहा कि यही वजह हैं कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को यह पच नहीं पा रहा है और वे जानते हैं कि यदि नरेंद्र मोदी इसी तरह से काम करते रहे तो हमलोगों को कोई पूछने वाला नहीं रहेगा. असहिष्णुता के नाम पर कहीं ना कहीं अंतररष्ट्रीय शक्ति इस मिशन में विपक्ष के सहयोग से भारत में भ्रम फैला कर देश के विकास में बाधा पहुंचाने का काम कर रही है.
जिससे हम सबों को सचेत रहने की आवश्यकता है. मौके पर दुर्गा प्रसाद केशरी, कार्तिक वर्मा, सोनेलाल पासवान, सौदी मंडल,मुरारी झा,अनिल पाठक,विनय पांडेय,गोपाल कृष्ण,महेश पासवान,प्रभास भगत,गिरिश ठाकुर,दीपक कुमार,गिरिश शर्मा,अजीत कुमार आदि मौजूद थे.