जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरा प्रखंड के कुरहाडीह गांव से मदन मिस्त्री के हत्या के आरोपी कुरहाडीह निवासी अवधेश महतो, नंदकिशोर महतो तथा चोरसुआ (गिरिचक,नालंदा) निवासी राजकुमार महतो व अवध महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से दो देशी कट्टा,315 बोर का 10 जिंदा कारतूस,5 अलग-अलग कंपनी का मोबाइल,13 सिम कार्ड व हत्या के बाद भागने एवं कांड में उपयोग करने वाला बोलेरो वाहन को भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त घटना को लेकर गठित पुलिस टीम एवं असूचना इकाई के सदस्यों ने टावर लोकेशन तथा कॉल डिटेल्स के आधार पर सर्वप्रथम राजकुमार महतो को गिरफ्तार किया.जिसके निशानदेही पर अपराध की योजना बनाते कांड के मुख्य सरगना अवधेश महतो व नंदकिशोर महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस अझीक्षक ने बताया कि इस कांड में चार नामजद अभियुक्त पूर्व में ही न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था.