जमुई : ऑटो चालक संघ के सदस्यों ने खुलेआम सड़क पर पार्किंग वसूलने, स्टैंड में वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने और महिला व पुरुष शौचालय की व्यवस्था नहीं होने , नये वाहन से मनमाना पार्किंग शुल्क वसूलने, मलयपुर स्टैंड में निर्धारित दर से अधिक पार्किंग वसूली तथा वाहन चालक के साथ स्टैंड के लोगों द्वारा मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के विरोध में सोमवार को वाहनों का परिचालन ठप रख कर विरोध प्रकट किया.
मौके पर जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह व सचिव भरत मंडल ने बताया कि पूर्व में भी हमलोगों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रकट किया था.अपने मांगो को लेकर अधिकारियों को भी अवगत कराया था. लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे वाहन चालकों में काफी आक्रोश है.
उन्होंने कहा कि जमुई शहर में चार जगह पर ऑटो चालकों से मनमाना रूपया वसूला जाता है और स्टैंड के लोगों द्वारा बार-बार ओटो चालकों को डराया धमकाया भी जाता है और जान से हाथ धोने की धमकी भी दी जाती है. जिससे वाहन चालक अपने आप को हर हमेशा असुरक्षित महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि संघ के सदस्यों द्वारा विगत 29 अक्तूबर को इन्हीं मांगों को लेकर ऑटो का परिचालन ठप किया था. लेकिन अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा.
पूर्व में भी संघ की ओर से इन मांगों को लेकर जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया. इस अवसर पर राम प्रवेश सिंह, बीरबल साव, बबल सिंह,छोटू सिंह, राहुल कुमार, राजेश कुमार, विजय मंडल, अंजनी कुमार, करण कुमार, रामप्रताप सिंह समेत ऑटो चालक संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.