22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़े-कचरे के अंबार से परेशान हैं लोग

जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 कृष्णपट्टी मुहल्ले में कई जगहों पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है. सबसे खराब हालत तो उद्योग विभाग होते हुए जिला अतिथि गृह के समीप जाने वाली सड़क की है. इस सड़क में कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है. यही हालत कमोवेश कृष्णपट्टी मुहल्ले […]

जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 कृष्णपट्टी मुहल्ले में कई जगहों पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है. सबसे खराब हालत तो उद्योग विभाग होते हुए जिला अतिथि गृह के समीप जाने वाली सड़क की है.

इस सड़क में कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है. यही हालत कमोवेश कृष्णपट्टी मुहल्ले के अंदर की है. यहां भी जगह-जगह पर कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को नाक पर कपड़ा रख कर या नाक ढक कर इस ओर से होकर गुजरना पड़ता है. लोगों की माने तो कूड़े कचरे की सड़न की वजह से मच्छर व मक्खियों ने हम लोगों का जीना हराम दिया है.
मच्छरों के आतंक की वजह से हर हमेशा बीमारी का खतरा बना रहता है और हमलोगों को दिन में भी मच्छरदानी लगा कर सालों भर सोना पड़ता है.
हमलोगों ने कई बार नगर परिषद से कूड़े कचरा का उठाव नियमित रूप से कराने की मांग की. लेकिन नगर परिषद के द्वारा बराबर शीघ्र उठाव करा लिये जाने का आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है.
कहते हैं पदाधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार बताते हैं कि पूरे नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर करायी जा रही है. एक से दो दिनों के भीतर कृष्णपट्टी मुहल्ला के कूड़ा-कचरा का उठाव करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें