22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर लाखों रुपये की लूट

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित जनता मशीनरी स्टोर्स के प्रोपराइटर ब्रजनंदन सिंह के आवास में घुस कर सोमवार की देर रात लगभग एक बजे तीन की संख्या में अपराधियों ने लाखों रुपये लूट लिये. विद्यापीठ चौक स्थित स्वराज ट्रैक्टर शो रूम के ऊपर स्थित श्री सिंह का आवास है. मामले को […]

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित जनता मशीनरी स्टोर्स के प्रोपराइटर ब्रजनंदन सिंह के आवास में घुस कर सोमवार की देर रात लगभग एक बजे तीन की संख्या में अपराधियों ने लाखों रुपये लूट लिये.

विद्यापीठ चौक स्थित स्वराज ट्रैक्टर शो रूम के ऊपर स्थित श्री सिंह का आवास है. मामले को लेकर श्री सिंह के पुत्र रविशंकर ने टाउन थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

शेखपुरा जिला के सिरारी थाना अंतर्गत कैथमा गांव निवासी पीड़ित श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पिता सहित दुकान के अन्य स्टॉफ के साथ रात में लगभग 12 बजे तक टीवी देखते हुए खाना खाया और सोने के लिए अलग अलग स्थान पर चले गये. तभी चोरों ने एक दरवाजे को तोड़ कर उन्हें रिवाल्वर की नोक पर रख कर रस्सी से हाथ पैर बांध कर चाकू गर्दन पर रख दिया और अलमीरा के चाभी की मांग की. जान बचाने के लिए उन्होंने चाभी दे दी.

चोरों ने अलमीरा में रखे एक लाख 50 हजार रुपये नगदी सहित दस भर सोने का आभूषण, चार सोने की चेन, एक सोने का ब्रासलेट, दो सोने की कान बाली की चोरी कर ली. चोरे के भागने के क्रम में रवि शंकर ने देखा कि चोर काले रंग की बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर विद्यापीठ चौक की ओर भाग निकले. इस संबंध में प्रभारी टाउन थानाध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें