जमुई : केंद्रीय चयन परिषद पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में एक आवेदक द्वारा अपने जगह पर दुसरे व्यक्ति से परीक्षा दिलवा कर फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सुपौल निवासी प्रशिक्षु सिपाही दीपक कुमार द्वारा उक्त चयन परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर सफलता हासिल की गयी थी.
गुप्त सूचना के आधार पर जांचोपरांत पाया गया कि दीपक कुमार ने अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में बैठा कर सफल हुआ था. केंद्रीय चयन परीषद ने उक्त प्रशिक्षु सिपाही पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं मलयपुर थानाध्यक्ष गोपाल कुमार सिंह ने कांड संख्या 37/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त सिपाही को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.