झाझा : सूखे की दंश झेल रहा कृषक लगातार बारिश होने की वजह से काफी हर्षित है. रूक-रूक कर बारिश होने से जहां धान की फसलों में हरियाली लौट आयी है.
वहीं दूसरी अन्य खरीफ फसल भी लहलहाने लगी. कृषक सुखदेव यादव,पटवारी यादव,देवानंद कुमार,हीरालाल यादव,रमेश यादव,परमेश्वर मंडल,राम कुमार मंडल समेत कई कृषकों ने बताया कि बीते कई दिनों से बारिश के नहीं होने से धान के खेतों में दरारें पड़ गयी थी.
जिससे धान पीला होने के साथ-साथ कई तहर की बीमारियों भी हो गयी है. सरकार द्वारा डीजल अनुदान भी नहीं दिया गया. जिसके चलते खेतों में पानी नहीं दे सके. अब चूंकि दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
जिसके चलते खेत पानी से भरा हुआ है तथा फसल का रंगत भी लौट आया है. कृषकों ने बताया कि इलाके में सिंचाई की दूसरी व्यवस्था नहीं रहने के चलते हमलोगों को प्राकृतिक बारिश पर ही निर्भर रहना पड़ता है.