चानन/कजरा:मंगलवार को जिले के चानन प्रखंड के मलिया व कजरा क्षेत्र के बरियारपुर पैक्स के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कजरा क्षेत्र के बरियारपुर पैक्स में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुबह सात बजे से संध्या तीन बजे तक मतदान कराया गया. कुल 393 मतदाताओं […]
चानन/कजरा:मंगलवार को जिले के चानन प्रखंड के मलिया व कजरा क्षेत्र के बरियारपुर पैक्स के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
कजरा क्षेत्र के बरियारपुर पैक्स में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुबह सात बजे से संध्या तीन बजे तक मतदान कराया गया. कुल 393 मतदाताओं में से चुनाव संपन्न होने तक 292 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उक्त चुनाव में बड़हिया प्रखंड के अंचलाधिकारी रामदत्त पासवान मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त थे. मतदान पदाधिकारी जिला रेवन्यु विभाग के अवधेश कुमार,
जिला पंचायती राज से सुदेश कुमार व जिला आयकर विभाग से महेश कुमार महतो को प्रतिनियुक्त किया गया था. वहीं पवन सिंह, संतोष कुमार उर्फ ढील्लो सिंह, बबन मंडल एवं महादलित महिला में महारानी देवी चार पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी थे. मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर को बनाया गया था जहां सुरक्षा व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पीरीबाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार बीएमपी के जवान तैनात थे.
वहीं चानन प्रखंड के मलिया पैक्स में बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गये. पंचायत के एनपीएस मलिया टांड़ मुसहरी में मतदान केंद्र बनाया गया. एक मतदान केंद्र होने के कारण मतदाताओं को वोट डालने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करते नजर आये. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. जिसमें महिला व पुरुष तथा युवकों की भीड़ लगी रही. क्षेत्र के कई मतदान केंद्र गांव से दूर होने के कारण मतदाताओं को चार पहिया वाहन तथा बाइक से बूथ तक पहुंच रहे थे. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस जवान को सुरक्षा में लगाये गये थे ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कोई व्यवधान न पहुंचे. मतदान में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. भीषण गरमी के कारण महिला व पुरुष पास के बगीचे में बैठ कर भीड़ छटने का इंतजार करते नजर आये. वहीं नि:शक्त मतदाता भी मतदान करने से पीछे नहीं हटे.